एफ ए सी टी, भारत सरकार का एक उद्यम है, को उर्वरकों के विनिर्माण एवं विपणन, कैप्रोलेक्टम, अभियांत्रिकी परामर्शी एवं उपस्करों के निर्माण आदि व्यवसाय में रुचि है।
एफ ए सी टी दो विनिर्माण संभागें उद्योगमंडल कॉम्प्लेक्स तथा कोचीन संभाग, परामर्शी यूनिट फेक्ट इंजीनियरिंग एण्ड डिज़ाइन ऑर्गानाइज़ेशन , विनिर्माण संभाग फेक्ट इंजीनियरिंग वर्क्स तथा विपणन संभाग आदि यूनिट से युक्त है।
कंपनी को पेट्रोकेमिकल्स, हाइड्रो मेटलर्जी, रसायन एवं फार्मस्यूटिकल्स में भी रुचि है।
|